LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी ने किया स्कूल स्तरीय ऑपन सिनियर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

  • सीनियर में अम्बा शिशु व जूनियर में किडजी को मिला प्रथम स्थान
  • कला संस्कृति नृत्य संगीत का अनूठा मंच होता है सांस्कृतिक कार्यक्रम: शालिनी

कोडरमा। शहर के पूर्णिमा टॉकिज गली स्थित कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में गणेश पूजा के मौके पर स्कूल स्तरीय ऑपन सिनियर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में स्कूल बच्चों के साथ-साथ कई संस्थाओं के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता स्कूल स्तरीय स्तर पर ओवर ऑल वेस्ट अवार्ड फिविचर केयर स्कूल को तथा ओपन सीनियर स्कूल में ग्रुप डांस और स्लो डॉस में डेेंजर डांस एकाडमी गॉधी स्कूल को दिया गया। इसमें सीनियर में प्रथम रोनक पांडेय, द्वितीय आकांक्षा कुमारी तथा तृतीय लक्की कुमार रहे। जबकि ग्रुप डांस में रिया कुमारी, आरती कुमारी, श्रेया कुमारी एवं मोहित कुमार रहे। इसमें निर्णयाक की भूमिका अनिता सिंह ने निभायी। मंच संचालन विक्रांत पहाडी और रोशन सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।

स्कूल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान अम्बा शिशु वाटिका विद्यापुरी, द्वितीय जीएस पब्लिक स्कुल डोमचांच व तृतीय चिल्डस प्रोेगेसिव स्कूल असनाबाद रहें। जबकि जुनियर किडस में प्रथम किडजी स्कूल, द्वितीय अमेजिंग किड्स जी, तृतीय सरस्वती विद्या मंदिर भंेडो चंदवारा रहा। किड्स में प्रथम संत क्लीयर स्कूल लोकाई के आपूर्वा राज, द्वितीय किडजी ट्यूटी सिंह, तृतीय ग्रिजली विद्यालय के अलीवा मोदी रही। इसके अलावा चाणक्या पब्लिक स्कूल, लक्ष्य स्कूल शारदा स्कूल मडुआटांडद्व राधा कृष्ण स्कूल कोडरमा, स्वामी विवेकानंद स्कूल असनाबाद, आर्यन पब्लिक स्कूल चंदवारा के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया।

मौके पर सभी विजेता प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, जिला परिषद के सदस्य महेन्द्र यादव, समाजसेवी रजनी बाला व किडजी के निर्देशक ब्यूटी सिंह ने पुरूस्कृत किया।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष गौरी शंकर गोपाल सिंह अमित सिंह, रंजय सिंह, मंटु साव, रौशन सिन्हा, विकास कुमार, राजा सिंह, रौनक कुमार, शिवशंकर भगत, राजु यादव, रौशन सिंह, राहुल सिंह आलोक सिंह, अपिर्त सिंह, दीपक कुमार, जानु सिंह, गोलु सिंह , आकाश कुमार, चंदन वर्णवाल, निरज यादव, मो0 तोसिफ ,संजय कुमार , सिद्धि प्रसाद, विक्रांत पहाडी, बिल्लु दा उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons