LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गांवा में किसान हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बेटा ही निकला पिता का हत्यारा

  • बहु के साथ था ससुर का अवैध संबध, जिसे सहन न कर पाया बेटा

गिरिडीह। जिले के गांवा थाना इलाके के जामदार के बलवागढो में किसान बाशो महतो हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार की माने तो बाशो महतो की हत्या उसके बेटे भवानी महतो ने ही की थी। बेटे द्वारा पिता की हत्या का कारण बना मृतक बाशो का अपनी बहु के साथ ही अवैध संबध होना बताया जा रहा है। गांवा थाना पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए लोहे के उस रॉड को भी बरामद कर लिया है। जिससे आरोपी बेटे भवानी ने अपने पिता की हत्या की थी। संभवत सोमवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा प्रेसवार्ता कर सकती है।

गांवा थाना पुलिस की माने तो मृतक बाशो महतो के बेटे भवानी महतो की पत्नी के साथ ससुर और बहु के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दोनांे के बीच अवैध संबध पिछले कुछ सालों से चल रहा था। जिसकी भनक बेटे को हो गई। लिहाजा, पत्नी के साथ अपने पिता का अवैध संबध की जानकारी मिलने के बाद आरोपी बेटा इसे सहन नहीं कर पाया, और पिछले कुछ महीने से पिता की हत्या की योजना ही बना रहा था। इसी बीच आरोपी बेटे को बीते दस दिन पहले सोमवार को पिता बाशो महतो के हत्या का मौका तब मिला, जब मृतक जंगल से मवेशियों के चरा कर वापस तिसरी के अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी बेटे ने लोहे के रॉड से पिता पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं सबूत छिपाने के मकशद से ही आरोपी बेटे ने रॉड को वही झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया।

बताते चले की पिछले सोमवार को बलवागढो के जंगल में किसान बाशो महतो का शव पड़ा मिला था। मृतक रहने वाला तिसरी का था, लेकिन उसका शव तिसरी से बीस किलोमीटर दूर गांवा थाना इलाके के बलवागढो जंगल से बरामद हुआ था। क्योंकि गांवा के एक रास्ते से तिसरी की दूरी महज तीन किलोमीटर तक रह जाता था और मृतक हर रोज इसी रास्ते से जंगल से अपने घर मवेशियों को चराने के लिए ले जाया करता था। वैसे पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पिता की हत्या में बेटे का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी बेटे से पूछताछ शुरू किया, लेकिन पिता की हत्या को लेकर बेटे को कोई अफसोस नहीं था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons