LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उत्तरकाशी के निर्माणधीन सुरंग से 17 दिनों बाद बाहर निकले गिरिडीह के दोनो मजदूर

  • परिजनों में हर्ष, लोगों ने की जमकर आतिशबाजी, मजदूर बेटे की मां को प्रमुख ने खिलाया मिठाई

गिरिडीह। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सियालकरा निर्माणधीन सुरंग में पिछले 17 दिनों से जारी राहत बचाव कार्य मंगलवार की देर रात खत्म होने के साथ ही सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों पर न सिर्फ राहत महसूस हुई बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। विदित हो कि सुरंग से मौत की जंग लड़कर बाहर निकले 41 मजदूरों में दो मजदूर गिरिडीह के बिरनी के सिमराधाब के रहने वाले विश्वजीत महतो और सुबोध महतो भी शामिल है। उनके सकुशल बाहर निकले के बाद बिरनी में ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

ग्रामीणों ने मोदी सरकार के साथ उत्तराखंड सरकार को साधुवाद दिया और जमकर जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की। इस दौरान प्रमुख रामू बैठा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर प्रमुख ने सुबोध महतो के घर पहुंच कर उन्हे मिठाई खिलाया, और बेटे के सकुशल होने पर बधाई दी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons