इजराइल कृषि तकनीक के आधार पर अब गावां के भेलवा में भी की जाएगी कृषि
ग्रामीणों को इजरायल कृषि तकनीक के बाबत दी जानकारी
गिरिडीह। मंगलवार कि दोपहर उत्कर्मित मध्य विद्यालय भेल्वा में एक सभा का आयोजन करते हुए भेलवा के 46 किसानों का चयन व 25 एकड़ जमीन का अधिग्रहण बतौर संकुल विकास के रूप में आय वृद्धि उद्देश्य से किया गया। इसके साथ ही भेलवा के कृषकों के साथ तीन वर्षों का समझौता करते हुए उन्हें सरकारी संसाधन व प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा।
बताया गया इन सूचियों में बागवानी, फलदार पेड़, फसलें, सब्जियां आदि शामिल है। सभा का आयोजन करते हुए ग्रीनरी के अभियंताओं द्वारा कृषकों को इजरायल कृषि तकनीक समझाते हुए उन्हें कई टिप्स भी दिए गए। साथ ही विवरण देते हुए बताया गया कि इन फसलों का अपना ब्रांड के साथ आईएसओ के तहत पंजीकरण किया जाएगा। उन्हें ज्यादा दिन तक बचाने के लिए सोलर से संचालित शीतगृह का भी निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा कृषि करने के लिए नार्डिप यूनिट, पेके हाउस, पोंड लाइन, ड्रिप सिंचाई, वर्मिक कम्पोस्ट, जीवामृत यूनिट का निर्माण व प्रयोग किया जाएगा।
मौके पर ग्रीनरी के अभियंता ओमप्रकाश गुप्ता, गोविंद पटेल, बीटीएसी के अध्यक्ष दिनेश सिंह, संयोजक धमेंद्र वर्मा सहित कई कृषक व ग्रामीण मौजूद थे।