धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव को मातृशोक
- शोक संवेदना देने के लिए पहुंचे बगोदर विधायक व माले के नेता और कार्यकर्ता
गिरिडीह। भाकपा माले के वरिष्ठ नेता एवं धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव की माता दुखनी देवी का शनिवार की सुबह बिसनीटीकर गांव स्थित उनके आवास में निधन हो गया। वे 91 वर्ष की थी। निधन के वक्त पूर्व विधायक घर पर अपनी में के साथ ही थे। पार्टी के लंबे संघर्ष काल में पूर्व विधायक की मां दुखनी देवी का भी लगातार जीवंत संपर्क रहा। घर आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति उनका हमेशा स्नेह का भाव रहता था।
निधन की खबर सुनते ही पूरे गांव सहित आसपास के लोग उनके घर पहुंचे और दिवंगत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इधर पार्टी नेताओं और समर्थकों ने भी खबर मिलने पर पूर्व विधायक आवास पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पार्टी विधायक विनोद कुमार सिंह, जिला सचिव पूरन महतो, माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, अशोक पासवान, भोला मंडल, मुस्तकीम अंसारी, रामेश्वर चौधरी, जयंती चौधरी, पवन महतो, बैजनाथ प्रसाद यादव, नागेश्वर यादव, सकलदेव यादव, मुन्ना कुमार मिस्त्री, धर्मेंद्र यादव, किशोरी अग्रवाल, केदार यादव, शंकर पासवान, आनंदी यादव, कुलदीप यादव, संजय दास, रंजीत यादव, लालो राय, केशव यादव, धीरज यादव, कैलाश सिंह, सुरेश यादव समेत सैकड़ों लोग थे।