LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रेरणा शाखा ने किया वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन

  • पूर्व अध्यक्षा के कार्यकाल में बेहतर सहयोग करने वाले सदस्यों को किया गया सम्मानित
  • कोरोना काल में हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी किया गया पुरस्कृत

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा कुटिया मंदिर स्थित युवा भवन में शनिवार को पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया उनके कार्यकाल के वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष सरिता मोदी द्वारा करोना काल में बच्चों को बीजी रखते हुए कराये गये गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वालों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।

इस क्रम में पेपर क्राफ्ट कंपटीशन फर्स्ट आर्यन केडिया, आदित्य केडिया, तेजस खेतान, हिंदी हैंडराईटिंग कंपटीशन में अक्षण अग्रवाल, अभिनव केडिया, ड्राइंग कंपटीशन में अभिनव केडिया, अस्मिता शर्मा, अनमोल केडिया, ड्राइंग कंपटीशन जूनियर में आदित्य केडिया, आकांक्षा अग्रवाल, रंगोली कंपटीशन में अस्मिता शर्मा, आदित्य केडिया, स्पीच कंपटीशन में आर्यन केडिया, स्मिता केडिया, आकृति झुनझुनवाला, जोक्स कंपटीशन में कर्तव्य जैन, हिन्दी हेंडराइटिंग में वृंदा सिरोही वाला, कर्तव्य जैन, सांग कंपटीशन में वृंदा सिरोही वाला, अस्मिता शर्मा, कर्तव्य जैन को पुरस्कृत किया गया।

पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया ने अपने वर्ष के अंतर्गत उनके साथ सहयोग करने वाली आशा खंडेलवाल, सरिता मोदी, अर्चना केडिया, रीमा अग्रवाल सहित अन्य मेंबर को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता राजगढ़िया, अध्यक्ष आशा खंडेलवाल, रीमा गढ़वाल, रिचा केडिया, स्नेहा केडिया, संगीता अग्रवाल, खुशबू केडिया, आभा जलान, शैलजा केडिया, प्रमुख रूप से शामिल थी। हमने साथ में बच्चों के बीच थोड़ी सी छोटी सी क्रिसमस पार्टी भी की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons