तिसरी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे उपायुक्त, प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
- स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम लोगों से हुए रूबरू
- कहा टीम का गठन कर योजनाओं की कराएंगें जांच
गिरिडीह। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा गुरुवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और प्रखंड व अंचल कार्यालय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमलोगों से भी रूबरू हुए। उपायुक्त श्री लकड़ा मुख्यालय के सभागार में सुदूरवर्ती इलाके से आए ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों से एक एक कर मुलाकात की और समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान भाजपा के तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा और झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने भी उपायुक्त से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि तिसरी मनरेगा में कर्मचारियों द्वारा काफी लूट मचा हुआ है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। वहीं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि पिछले माह विभिन्न समस्याओं को लेकर बीससूत्री अध्यक्ष मो0 मुनीब और झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया था, लेकिन सिर्फ झूठा आश्वासन देकर धरना को समाप्त करा दिया गया।
मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि तिसरी प्रखंड सुदूरवर्ती इलाके में आता है। कहा कि प्रखंड के ब्लॉक और अंचल में जिस अभिलेख की जांच करने वे पहुंचे है। उसमें मनरेगा योजना, जल नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि ऐसे कई समस्या है जिससे अवगत कराया गया है। कहा कि जल्द से जल्द एक टीम गठित कर सभी स्थल में जाकर मामलों की गहन जांच की जायेगी।
मौके पर बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ दीपक कुमार, प्रमुख राजकुमार यादव, एई राजीव कुमार, जेई संजय साहू, दीपक कुमार, बिरेंद्र कुमार, आलोक कुमार, बिपीआरो राजन कुमार, उपप्रमुख बैजू मरांडी, एमओ पवन कुमार, माले नेता मंटू शर्मा, तिसरी मुखिया किशोरी साव आदि लोग मौजूद थे।