रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने दिव्यांग को दिया ट्राईसाइकिल
- दिव्यांग धोधो हजाम के चेहरे पर दिखी खुशी
गिरिडीह। सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर द्वारा ईश्वर स्मृति भवन में गुरुवार को बेंगाबाद थाना के चपुआडीह पंचायत के फूचो गाँव के रहने वाले धोधो हजाम को ट्रायसाइकिल दिया गया। यह ट्राईसाइकिल क्लब के सदस्य सीए प्रकाश दत्ता के द्वारा उनकी मां स्व0 जगदंबा देवी की स्मृति में उनकी 26वीं पुण्यतिथि पर दिया गया। धोधो हजाम दिव्यांग हैं और उन्हें चलने फिरने में काफ़ी दिक्कत होती थी। वे बैसाखी के सहारे चलते थे।
ट्राईसाइकिल पाकर धोधो हजाम और उनके परिवार के सदस्य अत्यंत हर्षित है और उन्होंने अत्यंत भावुक मन से रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया। वहीं मौके पर क्लब के अध्यक्ष विकाश सिन्हा, सचिव सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सुजय राज गुप्ता, राजेंद्र तरवे, सीए अकाश रोशन, सीए दीपक संथालिया, प्रकाश दत्ता के मामा विंध्यनाथ आदि उपस्थित थे।
Please follow and like us: