LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कस्तूरबा की छात्राओं को अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाकर शुरु की गई कृमि मुक्ति अभियान

  • स्वास्थ्य विभाग ने कस्तूरबा विद्यालय से शुरू किया अभियान

गिरिडीह। कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत गुरुवार को गिरिडीह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर की गई। इस दौरान सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा, शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रतिमा कुमारी और कस्तूरबा की वार्डेन सीमा अग्रवाल समेत स्कूल की कई शिक्षिकाएं मौजूद थी। स्वास्थ विभाग के इस अभियान की शुरुआत अधिकारियांं ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस का अभियान पूरे जिले में शुरु हो चुका है और अब यह मिशन मोड में रहेगा। क्योंकि हर हाल में लक्ष्य हासिल करते हुए जिले के एक साल से 19 साल तक के छात्रों को अलबेंडाजोल का गोली खिलाना है और इसके लिए स्वास्थ विभाग का प्रयास भी जारी है। आंगनबाड़ी केन्द्र से लेकर स्कूल स्तर तक इस अभियान को चलाना है। जबकि स्वास्थ विभाग मंगलवार को मापअप दिवस मना रहा है। और इस मॉपअप दिवस के दिन भी इन उम्र के छात्रों और बच्चों को कृमि से मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons