ठंड को देखते हुए मायुमं ने 50 जरूरतमंद के बीच बांटे कंबल
असहायों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है मायूमं: राखी
कोडरमा। मारवाडी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा के तत्वाधान में नेकी की दिवार के तहत मंगलवार की रात्रि झुमरी तिलैया के विभिन्न इलाकों में सड़कों के किनारे असहाय एवं जरूरतमंद 50 लोगों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर झारखण्ड विधि महाविद्यालय काॅलेज की प्रो. राखी भदानी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुई और देर रात तक मंच के पदाधिकारियों के साथ मिलकर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
मानव सेवा ही सच्ची सेवा
उन्होनें इस अवसर पर कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। मारवाडी युवा मंच असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कर प्रेरणा का स्त्रोत बना है। उन्होनें आगे कहा कि नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत समय-समय पर बच्चों, युवक-युवतियों के अलावा पुरूष महिलाआंे के बीच कपडे, खिलौना, जुता-चप्पल बर्तन आदि का वितरण कर बेहतर कार्य कर रहा है। मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया, सचिव उमंग अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि मानव सेवा ही मंच का उद्धेश्य है। ठंडको देखते हुए सडकों के किनारे जीवन यापन करने वाले के बीच कंबल वितरण कर सकुन मिल रहा है। उन्होने कहा कि मंच आने वाले दिनों में अन्य इलाको में भी वस्त्र एवं गर्म कंबल आदि का वितरण करेगी। विशाल भदानी के सहयोग से मंच को कंबलें उपलब्ध करायी गई।
मौके पर थे उपस्थित
मौके पर चंद्रशेखर जोशी, विपुल चैधरी, अमित अग्रवाल, रिसव दारूका, पीयूस सहल, केमिस्ट एवं ड्रेगिस्ट की अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, राहुल कपिसवे, अंकित रंजन, राहुल सागर, गौतम चंद्रवंशी, युसुफ खान, अंकित कंधवे, सुमित कुमार, दिवाकर भदानी, अभिनाश चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।