LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में माले ने पीएम का पुतला फुंका

  • तिसरी प्रखंड को सूखाड क्षेत्र घोषित करने की मांग

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बढ़ते महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। माले कार्यकर्ताओं ने मोदी हाय हाय के नारे लगाते हुए गांधी मैदान से होते हुए तिसरी चौक पैदल मार्च किए।

माले के प्रखंड सचिव जय नारायण यादव ने कहा कि जिला कमिटी व जिला सचिव के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जा रहा है। कहा कि तिसरी प्रखंड को सूखाड क्षेत्र घोषित किया जाए। मनरेगा मजदूरों को रोजगार दो, मजदूरी भत्ता दो, बालू, गिट्टी पकड़ना बंद करो, ढिबरा चुनने का अधिकार मजदूरों को दो, प्रखंड में अफसरशाही नही चलने दिया जाएगा। कहा कि मजदूरों व गरीब गुरुबो के हक व अधिकारी व जनमुद्दों को लेकर 16 अगस्त से माले पार्टी द्वारा घेरा डालो डेरा डालो का प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि माले पार्टी हमेशा गरीब गुरुबों के अधिकार के लिये लड़ाई लड़ी है और आगे भी लगातार आवाज उठाने का काम करेगा।

मौके पर मंटू शर्मा, बालेश्वर यादव, राजकुमार तुरी, राजेश यादव आदि कार्यकर्ता मोजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons