LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

डुमरी में छापेमारी कर उत्पाद विभाग ने किया नकली शराब बनाने के धंधेबाज को गिरफ्तार

दो मुख्य धंधेबाज अब भी फरार, ब्रांडेड शराब के रैपर और ढक्कन भी बरामद

गिरिडीहः
नकली शराब बनाकर तस्करी करने वालों के गढ़ में मंगलवार को गिरिडीह उत्पाद विभाग ने धावा बोला। और कई ब्रांडेड नकली शराब के साथ उसके बोतल, कार्क और रैपर भी जब्त किया। उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई डुमरी के करमबहियार गांव में किया। जहां गांव के परागन मंराडी के घर छापेमारी कर उत्पाद विभाग के साथ डुमरी पुलिस ने नकली शराब के बोतल को जब्त किया। हालांकि नकली शराब के इस गढ़ का संचालक डुमरी के भावानंद गांव निवासी रहमत असंारी और मंुंशी मंराडी बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों मुख्य धंधेबाज फरार है। लेकिन परागन मंराडी के घर से उत्पाद विभाग के निरीक्षक मो. गुफरान ने हरियाल सेल का रायल स्टैग का तीन पेटी तो मैकडेवल नंबर का एक पेटी शराब के साथ एक हजार इन दोनों ब्रांडेड शराब का ढक्कन, एक लीटर एसेंस, पांच लीटर कैरेमल, इंपिरियल ब्लूू का 1600 सौ पीस रैपर जब्त किया। इस दौरान टीम ने पूरे घर की तलाश लिया। तो तलाशी में 50 लीटर के आठ बड़े जार के अलावे एक स्टील का जार भी बरामद किया। छापेमारी के दौरान परागन मंराडी को गिरफ्तार कर टीम अपने साथ उत्पाद विभाग की डीपो ले आई। जहां धंधेबाज से पूछताछ किया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons