LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एसडीएम ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण, मिली कई गड़बड़ियां

गिरिडीह। खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को गावां प्रखंड के आधा दर्जन जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होने प्रखंड के सांख, बगदेडीह, नगवां और माल्डा के जनवितरण प्रणाली दुकानों में की गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने जनवितरण प्रणाली दुकानों में स्टॉक अनाज, वजन, बोर्ड, रजिस्टर एवं लाभुकों के कार्ड का अवलोकन किया। उन्होनें लाभुकों से अनाज वितरण में कटौती और मार्च के बाद नियमित एवं निशुल्क वितरित अनाज से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने डीलर द्वारा लाभुकों के बीच वितरण किए गए अनाज का माप तोल भी करवाया और बाद में माल्डा के पांडेयडीह मुसहरी में कार्डधारियों के घर जाकर बातचीत की। निरीक्षण के दौरान नगवां और सांख में एक-एक जन वितरण प्रणाली दुकान बंद पाया गया। एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान दो दुकान बिना सूचना का बंद पाया गया मिला है। जिसे स्पष्टीकरण भेजा जाएगा। वहीं निरीक्षण के दौरान तय से अधिक दाम में केरोसिन तेल बेचने व अनाज कटौती का मामला सामने आया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons