LatestNewsपॉलिटिक्सबिहार

बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के लिए भाजपा ने तैयार की रणनीति

पीएम मोदी, सीएम नीतीश के साथ करेंगे 12 रैलियां, 20 सीटों पर होगी एक रैली

पटना। बिहार चुनाव में परचम लहराने को लेकर सभी दल रणनीति बनाने में जूटी हुई है। इस बीच भाजपा विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। पार्टी ने इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 12 साझा रैलियां तय की हैं। बीजेपी ने कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों को लक्ष्य बनाकर 20 सीटों पर एक रैली का खाका तैयार किया है। एनडीए उम्मीदवारों की एक-एक सीट पर जीत तय करने के लिए दोनों दिग्गज नेताओं का कार्यक्रम तय करने में पार्टी के रणनितिकार जुटे हुए हैं।

20 अक्टूबर के बाद होगी रैली

बिहार बीजेपी द्वारा फिलहाल तैयार कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां शुरू की जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतिश कुमार तीन हफ्ते में 12 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की रैलियों से संबंधित कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस शुक्रवार को लगातार जुटे रहे। पार्टी अपने सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को पूरी तरह भुनाने की तैयारी कर रही है। बिहार की जनता के साथ उनका सीधा संवाद करवाने की योजना है। पार्टी की कोशिश विकास और बीते छह वर्षों में देश में हुए किसान, छोटे कामगारों, महिलाओं, कारोबारियों, युवाओं आदि के लिए किए जनकल्याणकारी कार्यों को भुनाने की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons