मनरेगा के कार्यों में किया का रहा है फर्जीवाड़ा, मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार
जेसीबी से कराये जा रहे है मनरेगा योजना के कार्य
गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड के गावां व आमतरो पंचायत में इन दिनों मनरेगा में फर्जीवाड़ा चरम सीमा पर है। जिससे न सिर्फ सरकार द्वारा दी जा रही राशि का गलत प्रयोग हो रहा है, बल्कि लोगांे को मनरेगा के तहत रोजगार भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। गावां पंचायत के हरदिया, कानीकेंद, हड़हड़ा व आमतरो पंचायत के धनेता, ढिलुवा, रजोखार, मलहेत सहित कई इलाकों में इन दिनों मनरेगा के तहत टीसीबी निर्माण, ढोभा निर्माण जैसे कई कार्य मजदूरों को रोजगार देने के लिए कराए जा रहे है। जिसमें करोड़ों रुपयों की निकासी हो रही है। मगर विभागीय कर्मियों व पंचायत के मुखिया की मिली भगत से ठेकेदारों द्वारा सारा सरकारी पैसे हड़प लिया जा रहा है। मनरेगा के तहत टीसीबीे निर्माण व डोभा निर्माण कार्य इन दोनों पंचायत में जोरो से चल रहा है। लेकिन सभी निर्माण कार्य मजदूरों से करवाने के बजाय जेसीबी मशीन लगवा कर कराया जा रहा है। यहां तक कि फर्जी तरीके से वैसे लोगों का लेबर कार्ड बना कर पैसे की निकासी की जा रही है जो मजदूरी नहीं करते है।
मामल संज्ञान में आने के बाद की जायेगी कार्रवाई: बीडिओ
ग्रामीणों ने कहा कि वे सभी मनरेगा के मजदूरी का कार्य करना चाहते है। मगर उन्हें कार्य नहीं दिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ जगह ऐसे भी डोभा निर्माण कराए जा रहे जो वन प्रक्षेत्र में आते है और इसके साथ ही रेकड़ में भी कई तरह का फर्जीवाड़ा किया का रहा है। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने कहा कि जिन जिन क्षेत्रों का मामला उनके संज्ञान में आएगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।