गिरिडीह के यातायात थाना ने कोयला लोड ट्रक जब्त कर नगर थाना को सौंपा
गिरिडीहः
गिरिडीह के यातायात थाना पुलिस ने कोयला लोड ट्रक बुधवार को शहर के बड़ा चाौक में जब्त किया। यातायात थाना के एसआई कृष्णा कांत ने बुधवार की सुबह यह कार्रवाई की। कोयला लोड ट्रक को जब्त कर एसआई ने नगर थाना को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार जब्त ट्रक का इंश्योरेंस और फिटनेस दोनों ही फेल था। इसके बाद भी चालक ओवरलोड कोयला लेकर चतरा से चला था। जानकारी के अनुसार ट्रक नो इंट्री में घुस गया। इसके बाद इसे जब्त किया गया। वैसे ट्रक में लोड कोयला वैद्य है या अवैद्य। इसकी जांच नगर थाना पुलिस द्वारा किया जा रहा है। कोयला लोड ट्रक को जाना कहां था, यह फिलहाल यातायात थाना प्रभारी प्रेमशंकर उरांव ने नहीं बताया है। लेकिन ट्रक चतरा निवासी सुशील यादव का है। जो फिटनेस और बीमा फेल होने के बाद भी कोयला लोड कराकर चतरा से भेजा गया था। इस दौरान ट्रक जब शहर के बड़ा चाौक पहुंचा, तो यातायात थाना के एसआई ने ट्रक को जब्त कर नगर थाना को सौंप दिया। यातायात थाना द्वारा ट्रक पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है।