LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

धनबाद हटिया जा रहे किसान की गांडेय में सड़क हादसे में मौत, तीन जख्मी

गिरिडीहः
पिकअप वैन में प्याज का गाछ लेकर जा रहे किसान की मौत मंगलवार को सड़क हादसे में हो गया। हादसे में ही तीन और किसान गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के हरलाडीह गांव का बताया जा रहा है। जबकि मृतक समेत चारों किसान पर्वतपुर गांव के है। मालवाहक वाहन पिकअप वैन में चारों किसान अपने गांव से धनबाद के हटिया में प्याज का गाछ बेंचने जा रहे थे। इसी दौरान चारों किसानें को लेकर पिकअप वैन जब गांडेय के हरलाडीह के समीप पहुंचा। तो पिकअप वैन अनियंत्रित हो कर पलट गया। इसे चारों किसान गिर गए। जिसमें 32 वर्षीय लखन वर्मा की मौत मौके पर हो गई। जबकि तीन और किसान गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायल किसानों को गांडेय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां चारों का इलाज किया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons