स्वर्ण सिनेमा हाॅल में गिरिडीह जूनियर जैन विद्यालय ने भगवान बाहुबली पर बने फिल्म का किया गया खास स्क्रीनिंग
डीसी समेत समाज के गणमान्य लोगों ने किया पहले शो का उद्घाटन, जूनियर जैन विद्यालय के पदाधिकारियों ने बताया खासयित
गिरिडीहः
विश्व को अहिंषा का पाठ पढ़ाने वाले जैन समाज के ईष्टदेव गोम्मटेश बाहुबली भगवान के जीवन पर बने आधारित फिल्म गोम्मटेशा का रविवार को गिरिडीह में प्रदर्शित किया गया। फिल्म की स्क्रीनिंग गिरिडीह जूनियर जैन विद्यालय के युवा पदाधिकारियों के सहयोग से किया गया। लेकिन गोम्मटेश भगवान बाहुबली द्वारा संपूर्ण जैन समेत मानव समाज को दिए गए उपदेश से अवगत होने रविवार को जैन समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान शहर के स्वर्ण सिनेमा हाॅल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग का उद्घाटन डीसी राहुल सिन्हा, जैन समाज के वयोवृद्ध महावीर सेट्ठी और समाजसेवी अशोक जैन ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया। इस दौरान डीसी ने भगवान बाहुबली के द्वारा समाज को दिए उपदेशों को महत्पूर्ण बताते हुए कहा कि पूरे विश्व में बैंगलोर में गोम्मटेश भगवान बाहुबली का भव्य स्टेचू है। वहीं जूूनियर जैन विद्यालय के पदाधिकारी लोकेश जैन, अंकित जैन और राजन जैन ने न्यूजविंग से बातचीत के दौरान फिल्म की खासयित बताया। जूनियर जैन विद्यालय के लोकेश जैन, अंकित जैन और राजन जैन ने बताया कि करोड़ो साल पहले भगवान गोम्मटेश बाहुबली का अवतरण हुआ था। अपने जीवनकाल में भगवान बाहुबली ने कई महत्पूर्ण संदेश दिए।
लोकेश जैन और अंकित जैन ने इस दौरान यह भी बताया कि करोड़ो साल पहले इनका जन्म हुआ था। तो कई चक्रवती संम्राटो का अहंकार इनके द्वारा तोड़ा गया। ऐसे में सकल दिगंबर जैन समाज ने निर्णय लिया कि निर्माता शैलेन्द्र जैन और निदेशक शंशाक जैन द्वारा बनाएं गए इस फिल्म की स्क्रीनिंग गिरिडीह के स्वर्ण सिनेमा हाॅल में किया जाएगा। इधर जूनियर जैन विद्यालय द्वारा ही फिल्म की स्क्रीनिंग को रविवार को दो शो में चलाया गया। जिसमें जैन समाज के प्रदीप जैन, अमित जैन, सुषमा जैन, श्रेया जैन, विनीता पांड्या, संजय जैन, महेश जैन समेत काफी संख्या में जैन समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।