LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डुप्लीकेट सिलाई मशीन बेंचने के मामले में पुलिस ने ग्लैक्सी प्लाईवुड में की छापेमारी

चंदौरी रोड स्थित ग्लैक्सी प्लाईवुड दुकान से तीन सिलाई मशीनें जब्त

गिरिडीह। गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने बुधवार को शहर के चंदौरी रोड में छापेमारी कर ग्लैक्सी प्लाईवुड स्टोर से एक साथ तीन एलाईज कंपनी के सिलाई मशीन जब्त किया। एलाईज सिलाई मशीन कंपनी के मालिक के बेटे कीे शिकायत पर पुलिस ने यह छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एलाईज कंपनी के तीन सिलाई मशीन ग्लैक्सी प्लाईवुड दुकान में धड़ल्ले से बिक रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों मशीन को जब्त कर लिया और दुकान मालिक प्रवीण कुमार साहू को पूछताछ के लिए नगर थाना ले आई।

दुकानदार प्रवीण साहू के खिलाफ काॅपी राईट एक्ट के तहत केस दर्ज

जानकारी के अनुसार एलाईज कंपनी के सिलाई मशीन का डुप्लीकेट बेंचे जाने की शिकायत काफी दिनों से एलाईज कंपनी के मालिक के बेटे दीपक शर्मा को मिल रही थी। लिहाजा, इसी शिकायत के आधार पर बुधवार को कंपनी मालिक के बेटे ने नगर थाना को पूरे मामले की जानकारी दी। इसी शिकायत के आधाार पर पुलिस ने चंदौरी रोड स्थित ग्लैकसी प्लाईवुड दुकान में छापेमारी किया। जहां से तीन मशीनों को जब्त किया गया। कंपनी के मालिक के बेटे के आवेदन पर ग्लैक्सी प्लाईवुड के संचालक प्रवीण कुमार साहू के खिलाफ नगर थाना में काॅपी राईट एक्ट के तहत केस किया गया है। नगर थाना कांड संख्या 193/20 में प्रवीण साहू को डुप्लीकेट सिलाई मशीन बेंचने का नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी प्रवीण साहू एलाईज कंपनी के जिस डुप्लीकेट सिलाई मशीन को बेंचता था। उस मशीन को प्रवीण खुद बनाता था, या कहीं ओर से उसे आपूर्ति किया जा रहा था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons