बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच शहरी क्षेत्र में मिले कोरोना के तीन मरीज
- तीनों को होम आईसोलेशन में रहने का दिया गया सुझाव, स्थिति समान्य
गिरिडीह। देश में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच करीब डेढ़ साल बाद गिरिडीह में महामारी कोरोना की इंट्री हो चुकी है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो कोरोना से ग्रसित तीन मरीज शुक्रवार की देर रात को मिलने की पुष्टि हुई है। तीनों संक्रमितों के मिलने की पुष्टि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा ने भी की है। तीनों संक्रमित शहरी क्षेत्र के मकतपुर, बरगंडा और कोलहीडा मुहल्ले से बताए जा रहे है। वहीं संक्रमितो में एक महिला भी शामिल है। तीनों संक्रमितों ने सदर अस्पताल में अपना सैंपल टेस्ट कराया। जिसमें तीनों कोरोना पॉजिटीव पाएं गए। फिलहाल तीनों ए सैम्टमैटिक है और बिल्कुल समान्य है। जिसे देखते हुए तीनों को होम आईसोलेशन में खुद को अकेले रहने का सुझाव दिया गया है। लेकिन तीनों संक्रमितों के संपर्क में आएं लोगों से स्वास्थ विभाग एहतियातन अपना जांच कराने की बात भी कही है। जिससे संक्रमण को रोका जा सके। लेकिन तीनों कोरोना संक्रमित शहरी क्षेत्र के कहां से है इसकी जानकारी फिलहाल देने से स्वास्थ विभाग ने इंकार करते हुए कहा कि हालात बिल्कुल समान्य है। लेकिन अब लोगों को कोरोना को देखते हुए अलर्ट पर रहने की जरुरत है। लोग अपना स्वाब टेस्ट कराने में संकोच नहीं करे। और स्वाब जांच कराएं।