LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

फुटपाथ विक्रेताओं का क्यूआर आधारित पहचान एवं प्रमाण पत्र देने के लिए सर्वे कार्य शुरू

  • फुटपाथ विक्रेताओं को दी गई कई अहम जानकारियां

कोडरमा। दीन दयाल अन्तोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को क्यूआर आधारित पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र बनाने के लिए सर्वे का कार्य नगर पंचायत के सी.आर.पी एवं सामुदायिक संगठनकर्ता के द्वारा नगर मिशन प्रबंधक के देख रेख में किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत कोडरमा के नगर प्रशासक जितेंद्र कुमार जैसल ने कहा कि इसके लिए प्रत्येक पथ विक्रेता का विवरणी फार्म में भरकर पथ विक्रेता के दो पासपोर्ट आकार का फोटो, एक स्वयं का एवं दूसरा स्वयं के साथ यदि परिवार के कोई सदस्य दुकान में सहयोग करते हैं तो उनके साथ फार्म में चिपकाकर जमा करना है।


उन्होंने टाउन वेंडिंग कमिटी के सदस्यों से अपील किया कि इस कार्य में वे सहयोग प्रदान करें एवं पथ विक्रेताओं को इसके लिए जागरुक करें ताकि निर्धारित समय सीमा में इस कार्य को पूरा किया जा सके। पथ विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने साथ उपरोक्त वर्णित दो फोटो एवं अपना तथा अपने सहयोगी (यदि कोई है) का आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र अपने साथ रखें ताकि सर्वेक्षण के समय उनका पूर्ण विवरण भरा जा सके एवं दस्तावेजीकरण भी किया जा सके। साथ ही जिन पथ विक्रेताओं ने अभी तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 10 हजार की वित्तीय सहायता हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं किया है, वे भी जल्द से जल्द आवेदन कर दे, ताकि उन्हें भी योजना का लाभ दिया जा सके। वैसे पथ विक्रेता जिन्होंने प्रथम किश्त की राशि 10 हजार रुपये वापस कर दिया है, उन्हें पुनः 20 हजार रूपये की राशि प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भरें जा रहे है।


बताया कि इस योजना के अन्तर्गत तीन किश्तों में (10000$20000$50000) कुल 80000 रूपये की सहायता राशि बैंकों के द्वारा प्रदान किये जाने का प्रावधान है तथा पथ विक्रेता इसका लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं एवं अपना जीवन स्तर में सुधर लायें। इसके साथ ही नगर प्रशासक ने बताया कि सब्जी विक्रेता कोडरमा बाजार स्थित वेंडिंग जोन में सब्जी दुकान लगाना सुनिश्चित करें। उन्हें नियमानुसार आवंटन पत्र शीघ्र ही दिया जायेगा। साथ ही अन्य जगहों पर भी शीघ्र ही वेंडिंग जोन का निर्माण किया जायेगा। ताकि सभी पथ विक्रेताओं को वहां व्यवस्थित किया जा सके एवं शहर की स्वछता एवं सुन्दरता को बढाया जा सके। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक संजीत कुमार साहु, सामुदायिक संगठनकर्ता रश्मि कुमारी सिन्हा, सामुदायिक संसाधन सेवी (सी.आर.पी.) रेणु देवी, प्रीति देवी एवं पूनम देवी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons