नावाडीह गांव में एक घर पर छापेमारी कर गिरिडीह के बेंगाबाद पुलिस ने किया बड़े पैमाने पर विष्फोटक जब्त
आरोपी फरार, लगातार चल रही है छापेमारी
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर विष्फोटक पद्धार्थ को जब्त किया। बेंगाबाद थाना प्रभारी अशोक जामदा ने मिले गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी मो. टिकूं आलम के घर में छापेमारी कर जिलेटिन और डेटोनेटर वाॅयर के साथ एक ड्रिल मशीन जब्त करने में सफलता पाया। फिलहाल छापेमारी में पुलिस ने कितना विष्फोटक जब्त किया। इसकी गिनती होने के साथ छापेमारी भी चल रही है। थाना प्रभारी की मानें तो आरोपी मो. टिंकू फरार है। लेकिन वह पत्थर का अवैध कारोबार में शामिल है। पुलिस ने आरोपी के घर के कैंपस से विष्फोटक जब्त किया। आरोपी ने विष्फोटक को एक ट्रैक्टर व घर के कैंपस में मकान के बाथरुम में सारे छिपा रखा था। पुलिस ने जब आरोपी के घर छापेमारी किया। तो पुलिस को देखते ही आरोपी टिंकू फरार होने में सफल रहा। लेकिन उसके फरार होने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसके घर के कैंपस में रखे ट्रैक्टर को तलाशा। तो ट्रैक्टर से जिलेटिन के साथ डेटोनेटर बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस घर में तलाशी ली। तो घर के बाथरुम से भी जिलेटीन और डेटोनेटर बरामद हुआ। बड़े पैमाने पर विष्फोटक मिलने के बाद पुलिस की छापेमारी अब भी चल रही है। वहीं पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी को इतना विष्फोटक कहां से आपूर्ति किया गया था। और इसका इस्तेमाल सिर्फ पत्थर खदान के लिए होना था या कहीं और इसे भेजना था।