रानी हॉस्पिटल में हुई नवजात बच्ची की मौत, प्रबंधन ने थमाया 20 लाख का बिल
परिजनों ने डाॅक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा
कोरोना का बहना बनाकर बच्ची का चेहरा तक नहीं देखने दिया कभी: परिजन
रांची। रांची स्थित रानी चिल्ड्रन अस्पताल मंगलवार को एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत होने के बाद प्रबंधन की ओर से बच्ची के परिजनों को करीब 20 लाख रुपए का बिल थमाया गया है। इधर बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने बच्ची के इलाज में डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर तख्ती लेकर बैठ गये और प्रदर्शन किया।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों की माने तो बच्ची को गलत खून चढ़ाये जाने से उसकी मौत हुई है। बच्ची की सारी रिपोर्ट सही थी। बताया कि चार महीने पहले प्रसूता ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था। जन्म के पांच दिनों के बाद ही एक बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद से लगातार दूसरी बच्ची का इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने डॉक्टर से कहा छुट्टी कर देने की बात कही थी ताकि वे दूसरे अस्पताल में बच्ची का इलाज करा सकें। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने ये कहकर कि एक हफ्ते में बच्ची स्वस्थ्य हो जायेगी छुट्टी नहीं किया। परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने कोरोना का बहाना बनाकर आज तक उन्हें और उसकी मां को बच्ची का चेहरा तक नहीं देखने दिया। कहा कि बच्ची की मौत का कारण जानने के लिए जब हमने डॉक्टर से संपर्क करना चाहा तो वे गायब हो गए।