LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

हीरोडीह थाना ने चलाया वाहन जांच अभियान

सड़क दुर्घटना व अपराध नियंत्रण पर लगेगी रोक: थाना प्रभारी

गिरिडीह। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जमुआ प्रखण्ड के हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय के नेतृत्व में जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के पाण्डेयडीह में वाहन जाँच अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय ने वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल की जानकारी देते हुए कहा कि वाहन का कागजात, ड्राईविंग लाइसेंस साथ मंे होना आवश्यक है। हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाना है। ट्रिपल लोड, शराब का सेवन कर ड्राइव करना, नाबालिग द्वारा ड्राइव करना, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना प्रतिबंधित है। ट्रैफिक नियमों के तहत ही वाहन चलाने से न सिर्फ सुरक्षित रह सकते हैं, बल्कि आकस्मिक सड़क दुर्घटना में निश्चित रूप से कमी आती हैं।
कहा कि नाबालिग, शराब का सेवन कर बिना हेलमेट का निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में चलाने वाले ही सड़क दुर्घटना के शिकार होते है। वाहन जाँच के क्रम में शराब धंधेबाज, अपराधी पकड़े जाते हैं। सभी वाहन चालक ट्रैफिक रूल का अनुपालन कर ही वाहन चलाये। ट्रिपल लोड, बिना हेलमेट, बिना वाहन कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस वाले का वाहन का चालान काटा गया। जाँच अभियान में एसआई शैलेन्द्र राम, गौरव भगत, मोनू राम सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons