स्कूल में घूस आते हैं आवारा मवेशी, होती है परेशानी
- प्रधानाचार्य ने की बाउंड्रीवाल बनाए जाने की मांग
गिरिडीह। गावां प्रखंड के जमडार पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारापुर की बाउंड्रीवॉल नहीं होने से स्कूल परिसर में आवारा पशुओं का आना-जाना लगा रहता है और छात्र-छात्राएं भयभीत रहते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य हेंमन्त कुमार महतो ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारापुर के स्कूल की बाउंड्रीवॉल नहीं होने से आवारा पशु विद्यालय में आ जाते है जिसे हम स्कूल परिसर में पौधे भी नहीं लगा पा रहे हैं। इस संबंध में हमने कई बार प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हो रही है। बाउंड्री न होने से आवारा जानवर विद्यालय परिसर में गंदगी करते हैं, जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल की बाउंड्री वॉल बनाए जाने की मांग की है।
Please follow and like us: