LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह अरखांगो मध्य विद्यालय में बच्चों का नामांकन लेने से हेडमास्टर ने किया इंकार, जाने वजह

गिरिडीहः
गिरिडीह के सरकारी स्कूलों और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। कहीं शिक्षक नहीं, तो कहीं हर रोज स्कूल ही अक्सर बंद रहते है। लेकिन धनवार के अरखांगो की कहानी कुछ और ही है। अरखांगो के मध्य विद्यालय के हेडमास्टर ने करीब 25 बच्चों का नामांकन लेने से सिर्फ इसलिए इंकार कर दिया कि स्कूल में सीट भर चुका है। जबकि 25 बच्चों ने 20 दिन पहले नामांकन फार्म लिया, और भरा था। लेकिन पिछले 20 दिनों से हर रोज नामांकन का चक्कर लगाते-लगाते जब बच्चे थक गए। तो सोमवार को सभी बच्चे शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर से मिलने पहुंचे। इस दौरान शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों से पूरे मामले की जानकारी ली। तो बच्चांे ने बताया कि मध्य विद्यालय अरखांगो के हेडमास्टर ने स्कूल में सीट भरे होने की बात कहकर नामांकन लेने से इंकार कर दिया। बच्चों से जब शिक्षा पदाधिकारियों ने जानकारी हासिल की। तो कहा कि सरकारी स्कूल में कोटा सिस्टम का कोई प्रावधान नहीं है। अब हेडमास्टर नामांकन नहीं ले रहा है तो उस पर कार्रवाई तय है। शिक्षा पदाधिकारी से मिलने पहुंचे बच्चांें में गुलफशा प्रवीण, रिजवान अंसारी, मो. सुहैल, जीशान आलम समेत कई और बच्चे और बच्चियां शामिल थी। बच्चों का आरोप था कि हेडमास्टर उपेन्द्र कुमार स्कूल में नामांकन लेने से एक-दो दिन नहीं, बल्कि 20 दिनों से टालमटोल कर रहे है। लिहाजा, अगर नामांकन नहीं हुआ, तो उनके भविष्य का क्या होगा। मुलाकात के दौरान शिक्षा पदाधिकारी ने भरोषा दिलाया कि अरखांगो मध्य विद्यालय में उन बच्चों का नामांकन हर हाल में होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons