LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले की टीम ने वार्ड नंबर पांच की समस्याओं से हुए अवगत

  • कहा पानी समेत बुनियादी सुविधाओं की गारंटी करे निगम, नहीं तो होगा आंदोलन
  • नगर निगम क्षेत्र की जनता सिर्फ टैक्स देने के लिए नहीं: माले

गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के लोग सिर्फ टैक्स देने के लिए नहीं हैं, उनसे टैक्स की वसूली करने वाला गिरिडीह नगर निगम पानी-सफाई समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की गारंटी भी करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाकपा माले नगर कमेटी की अगुवाई में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। उक्त बातें मंगलवार को निगम क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर 5, मस्जिद गली ऊपर टोला में व्याप्त घोर पेयजल संकट का मुआयना करने गई भाकपा माले की टीम की ओर से कही गई। टीम में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा सहित स्थानीय वार्ड निवासी निवर्तमान जिप सदस्य मनोवर हसन बंटी शामिल थे।

स्थानीय लोगों ने माले की टीम को बताया कि विगत एक वर्ष से उन्हें पानी की घोर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। त्यौहारों को छोड़ मस्जिद गली ऊपर टोला के लोगों को सप्लाई का पानी मिलता ही नहीं है। जबकि इस संबंध में लगातार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम सहित इस क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले छोटे से बड़े जन प्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं।

लेगों की समस्या से अवगत होने के बाद भाकपा माले की ओर से नगर निगम प्रशासन को यह चेतावनी दी गई कि, यदि सप्ताह भर के अंदर क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर नही किया गया तो स्थानीय लोगों को लेकर निगम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। यदि फिर भी बात नहीं बनी तो सड़क जाम जैसे रास्ता भी अख्तियार किए जाएंगे। टीम ने वहां लोगों को इसकी तैयारी करने को भी कहा।

मौके पर स्थानीय सदर मो0 अल्ताफ, मो0 नौशाद, मो0 समशेर, मो0 इकराम, मो0 जावेद, मो0 मोइन, मो0 सलीम, मो0 मुन्ना, मो0 छोटू, मो0 रियाज, मो0 चांद, मो0 बीरू, मो0 इलियास, मो0 इस्लाम, मो0 शकील, मो0 मुख्तार, मो0 मेराज, मो0 रियाज, आसमां खातून, शायरा खातून, सबीना खातून, जुलेखा खातून समेत अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons