कोविड-19 को लेकर दूसरे दिन भी सदर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र में हुआ टिकाकरण
सिविल सर्जन डॉ. पार्वती नाग सहित कई चिकित्सकों ने लगाया कोविड वैक्सीन
कोडरमा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर दूसरे दिन भी सदर अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ कर्मियों को वैक्सीन दिया गया। इस क्रम में सदर अस्पताल सेशन साईट में सिविल सर्जन डॉ. पार्वती नाग, उपाधीक्षक डॉ रंजन, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. आरपी शर्मा, डॉ चन्द्र मोहन, डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ अभिषेक एवं डॉ कुमारी सोनी ने वैक्सीन लिया।
सिविल सर्जन ने लोगों से बैखोफ होकर वैक्सीन लेने का किया आग्रह
सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल सेशन साइट पर हेल्थ वर्करों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया जा रहा है। कोविड-19 को हराना है, तो टीका लगवाना है। यह सुरक्षित और प्रभावी भी है, जिसका अभी तक कोई गंभीर दुष्प्रभाव सामने नहीं आया। वैक्सीन लगाने के बाद सुरक्षित व बेहतर महसूस कर रही हूँ। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनका भी कोविन पोर्टल में नाम है, वे जरूर वैक्सीन लगायें।
वैक्सीन लेने के बाद चिकित्सकों ने साझा किया अनुभव
उपाधीक्षक डॉ रंजन ने वैक्सीन लगाने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही है। कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित है। सभी लोग लगायें। फ्लू कॉनर नोडल पदाधिकारी डॉ शरद ने वैक्सीन लगाने आ रहे हेल्थ वर्करों का हौसला अफजाई किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आप लोग टीकाकरण केंद्र आकर सुरक्षित टीका लगायें। इस मौके पर फ्लू कॉनर नोडल पदाधिकारी डॉ शरद समेत स्वास्थ्य कर्मीं मौजूद थे।
150 लोगों को लगा कोविड वैक्सीन
फ्लू कार्नर के नोडल सह कोविड वैक्सीन जिला कोषांग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार द्वारा बताया गया कि आज सदर अस्पताल में 63 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में 87 यानि कुल 150 लोगो को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।