LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

18 जनवरी से 17 फरवरी मनाया जायेगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

  • उपायुक्त ने हरी झंड़ी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना
  • जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर किया जायेगा जागरूक

कोडरमा। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में उपायुक्त रमेश घोलप समेत जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियम 2019 के संबंध में प्रचार-प्रसार करेगी और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी। इस वाहन के माध्यम से आमलोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया जाएगा। उन्हें यातायात के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। हेलमेट पहनने फायदे से अवगत कराते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया जाएगा। लोगों को जागरूक किया जाएगा कि किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए। साथ ही जल्दीबाजी में वाहनों को ओवर टेक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ० एहतेशाम वकारीब, उप विकास आयुक्त आर० रॉनिटा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons