LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

राजदाह धाम में संतो पर हुए हमले के खिलाफ प्रतिवाद मार्च

आरोपियों की गिरफ्तारी की गई मांग

गिरिडीह। सरिया स्थित संत मोनी बाबा राजदाह धाम में संतो के साथ हुए मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दल व आम लोगों द्वारा मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व माले नेता विजय सिंह, जीप सदस्य अनूप पांडे एवं विकास कुमार मण्डल कर रहे थे। मार्च सरिया के ठाकुरबाड़ी मैदान से चलकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए सरिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचा, जहां पहुंच सरिया एसडीओ, सीओ को मांग पत्र सौंपा।


मांग पत्र के माध्यम से जिसमें फर्जी ट्रस्ट के नाम से वसूली बन्द करने, नागा साधु शीतल दास पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने और फर्जी ट्रस्ट बनाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग शामिल है। इस बाबत लोगों ने कहा कि 48 घण्टों में अगर दोषियों पर करवाई नही होती है तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। मार्च के द्वारा संतो के साथ मारपीट करने वालांे को अविलंब गिरफ्तार करो, साधू महात्माओं पर हमला नही सहेंगे, सरीखे नारे लगाए गए।

इस प्रतिवाद मार्च में पोलो ठाकुर, धर्मेंद्र महतो, राम स्वरूप पासवान, अर्जुन साव, सतेंदर सिंह, अजय पांडेय, कारु मोदी, बीरेंदर यादव, राम बिलाश पासवान, विनोद सोनार, कामदेव पांडेय, जानकी देवी, देवन्ति देवी, बाबू लाल महतो, दुलारी देवी, कलावती देवी, आनंद साव, साजन पांडेय, दिवाकर पांडेय आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons