LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के तिसरी में वज्रपात से स्कूली छात्र की मौत, दो छात्र झुलसे

गिरिडीहः
गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के गोलगो गांव स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के समीप तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ। वज्रपात के चपेट में आने से एक छात्र लक्ष्मण तूरी की मौत हो गई। जबकि रितिक मुर्मु और आशीष मुर्मु गंभीर रुप से झुलस गए। फिलहाल दोनांे का इलाज तिसरी के समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में चल रहा है। लेकिन चिकित्सक ने दोनों छात्रों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार स्कूल में मध्याह भोजन के लिए तीनों छात्रों को स्कूल से मध्याह अवकाश दिया गया। और तीनों घर से भोजन कर वापस स्कूल पहुंच रहे थे। इसी दौरान मूषलाधार बारिश के कारण तीनों छात्र स्कूल से कुछ दूर पहले एक पेड़ का सहारा लेकर खड़े हो गए। बारिश के साथ वज्रपात हुआ। और वज्रपात स्कूल के समीप गिरा। तीनों छात्र इसी के चपेट में आ गए। जिसमें लक्ष्मण तूरी की मौत तो मौके पर हो गई। जबकि रितिक और आशीष गंभीर रुप से झुलसे, तो तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ पहुंचाया गया। जहां जांच के क्रम में लक्ष्मण तूरी को मृत बताया गया। जबकि आशीष और रितिक का इलाज अब भी चल रहा है। लक्ष्मण की मौत से परिजन दुखी है तो गांव में भी उसके मौत से कोहराम मचा हुआ है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons