LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

रोटरी गिरिडीह का नये सत्र का पदस्थापना सह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजिट कार्यक्रम

  • सत्र 2022-23 के लिए अध्यक्ष डॉ मो० आजाद एवं सचिव अमित कुमार गुप्ता का कराया गया पदभार
  • पोलियो को जड़ से खत्म करने में रोटरी की अहम भूमिका: डिस्ट्रीक्ट गवर्नर

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह का सत्र 2022-23 के नई टीम का पदस्थापना सह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजिट कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रीक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में असिस्टेंट गवर्नर राजन जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान रोटरी गिरिडीह के नए अध्यक्ष डॉ मो० आजाद एवं सचिव अमित कुमार गुप्ता समेत 2022-23 की पूरी टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उप महापौर प्रकाश सेठ, पूर्व जिलापाल संदीप नारंग, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट शिव प्रकाश बगड़िया, अन्नू नारंग, प्रकाश सहाय, डॉ. तारकनाथ देव सहित रोटरी के सदस्य व कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने पिछले वर्ष सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले क्लब के सदस्यों को मुख्य अतिथि के हाथों से अवार्ड दिलवा कर सम्मानित किया एवं पूरे साल किए गए कार्यों से सभी को अवगत कराया।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर ने रोटरी द्वारा विश्व स्तर पर हो रहे कार्यों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि पोलियो को जड़ से खत्म करने में रोटरी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। रोटरी समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। उन्होंने रोटरी गिरिडीह द्वारा किए जा कार्यों की काफी सराहना की एवं रोटरी गिरिडीह द्वारा संचालित रोटरी नेत्र चिकित्सालय, रोटरी डायलिसिस सेंटर, डेंटल केयर, सहेली सेंटर, एंबुलेंस, शव वाहन, कोविड सेंटर, प्यार बांटते चलो का निरीक्षण किया और इससे संबंधित उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रोटरी गिरिडीह के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मो० आजाद को आश्वस्त किया जो भी समाज सेवा या चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी योजना को गिरिडीह में लाना चाहते हैं, रोटरी इंटरनेशनल की ओर से हर संभव मदद की जायेगी।

कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. आजाद ने अपनी आगे की बनाई गई योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि इस वर्ष हमारा मुख्य उद्देश्य चिकित्सा संबंधी एवं पर्यावरण से संबंधित बड़े कार्यों को धरातल पर उतरना है। जैसे कि एक कैंसर मेमोग्राफी वैन लाना जो दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर केंसर के मरीजों की जांच कर सके। दूसरा सरवाइकल कैंसर का वैक्सीन लगाने का कार्य इस वर्ष किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा एवं रोटरी गिरिडीह द्वारा पूर्व से संचालित सभी सेवा कार्यों को ओर बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।

इस दौरान अतिथियों द्वारा नए सत्र 2022-23 की नई टीम में शामिल पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉ मो. आजाद, आईपीपी संतोष अग्रवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट मनीष तर्वे, प्रेसिडेंट नॉमिनी रवि चूड़ीवाला, उपाध्यक्ष अभिषेक जैन, सचिव अमित गुप्ता, संयुक्त सचिव आशीष तर्वे, कोषाध्यक्ष विकास बसाईवाला, सर्जन एट आर्म्स पियूष मुसद्दी, एडिटर प्रशांत बगड़िया, निदेशक क्लब सर्विस लक्खी प्रसाद गौरीसरिया, निदेशक फाउंडेशन शिव प्रकाश बगड़िया, निदेशक क्लब एडिमिस्ट्रेशन राजेंद्र बगड़िया, निदेशक पब्लिक इमेज बिजय सिंह, निदेशक मेंबरशिप देवेंद्र सिंह, क्लब ट्रेनर प्रमोद कुमार अग्रवाल, रोटरी नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन गुणवंत सिंह, सहेली चेयरमैन प्रभाष कुमार दत्ता, प्यार बांटते चलो चेयरमैन राजेश जालान, रोटरेक्ट चेयरमैन सुमित बगड़िया, मीडिया प्रभारी संतोष गोयनका बनाये गये।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons