LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

अलग-अलग हादसे में सोमवार को गिरिडीह में पांच वर्षीय बच्चा समेत दो की मौत, एक जख्मी

गिरिडीहः
गिरिडीह में सोमवार को अलग-अलग हादसें में एक पांच वर्षीय बच्चा समेत दो मौत हो गई। तो एक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिले के सरिया थाना क्षेत्र के कलाली रोड निवासी महानंद मंडल के पांच वर्षीय बेटे की मौत कुंए में डूबने से हो गई। तो तिसरी के तिसरी-खिजुरी मेन रोड में सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक बंटु दास की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरिया के कलाली रोड निवासी महानंद मंडल का बेटा दोपहर खेलते-खेलते घर के पिछले हिस्से पर स्थित कुंए के समीप पहुंच गया। खेल-खेल में बच्चा कुंए तक पहुंच गया, इसकी भनक तक परिजनों को नहीं लगी। लेकिन खेलने के क्रम में महानंद मंडल का बेटा कुंए में जा गिरा। इस दौरान काफी देर तक जब बच्चे को किसी ने नहीं देखा। तो परिजनों समेत पड़ौसियों ने बच्चे को तलाशना शुरु किया। इस बीच किसी पड़ौसी की नजर कुंए में बच्चे के तैरते हुए शव पर पड़ा। इस दौरान पड़ौसियों के सहयोग से परिजनों ने बच्चे को कुंए से बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद बच्चे के शव को कुंए से बाहर निकाला गया। बच्चे का शव देखकर उसकी मां बार-बार बेहोश हो रही थी। क्योंकि चंद घंटे पहले ही उसकी मां ने उसे खाना खिलाकर खेलने के लिए भेजी थी। लेकिन पल भर में उसके जिगर के टुकड़े का शव उसे रुला रहा था।


इधर तिसरी-खिजूरी मेन रोड के थंबाचक में एक बाईक पर सवार दो युवकों में से एक की मौत मौके पर हो गई। घटना की जानकारी मिलने के साथ तिसरी थाना पुलिस थंबाचक पहुंची। और मृतक बंटु दास के शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। तो गंभीर रुप से जख्मी मृतक के साढु अशोक दास को इलाज के लिए तिसरी स्वास्थ केन्द्र भेजा गया। जहां उसका इलाज अब भी चल रहा है। लेकिन घटनास्थल में पुलिस को वह बाईक नहीं मिली। जिस पर मृतक बंटु अपने साढु अशोक के साथ सवार था। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। इधर इलाजरत अशोक दास की मानें तो एक अज्ञात चार पहिया वाहन के चकमा देने के कारण थंबाचक में सड़क हादसा हुआ। अशोक दास के अनुसार वह और उसका साढु बंटु दास तिसरी के दूधपनियां गांव में फुटबाॅल टूर्नामेंट देखने बाईक से जा रहा था। घायल अशोक के अनुसार अशोक जहां खिजुरी के धावाटांड गांव का रहने वाला है। तो वहीं मृतक बंटु दास तिसरी के चंदौरी का रहने वाला है। अशोक ही मैच देखने के लिए बंटु को चंदौरी से लेकर दूधपनियां गांव मैच देखने जा रहा था कि थंबाचक में सड़क हादसे में बंटु की मौत हुई। जबकि अशोक गंभीर रुप से जख्मी हो गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons