LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

गोपाष्टमी को लेकर नगर में निकली गौ-माता की झोली

मारवाड़ी युवा मंच और प्रेरणा शाखा ने किया विविध कार्यक्रमों का आयोजन

कोडरमा। गोपाष्टमी को लेकर झुमरीतिलैया के यदुटांड़ स्थित कोडरमा गौशाला में रविवार को पूजा अर्चना की गई। इस दौरान झंडोत्तोलन भी किया गया। वहीं दुसरी ओर गोपाष्टमी को लेकर मारवाड़ी युवा मंच की झुमरीतिलैया शाखा ने नगर में गौमाता के साथ झोली निकाली। शहर के विभिन्न इलाकों में गौमाता को लोगों ने सामग्री भी खिलायी। मारवाडी युवा मंच द्वारा निकाली गई झोली में दो ग्रुप बंटा हुआ था। इसमें लगभग इकतीस हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई।

गौ-सेवा ही सच्ची सेवा: मायुमं

मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया तथा सचिव उमंग अग्रवाल ने बताया कि सामाजिक दायित्व के तहत मंच ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। गौ-सेवा ही सच्ची सेवा है। नगरवासियों ने जिस तरह से सहयोग किया। उसके लिए मंच परिवार धन्यवाद अर्पित करता है। इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष रितेश दुग्गड, संजय शर्मा, अरविन्द चैधरी, हिमांशु केडिया, मुरली मोदी, प्रदीप हिसारिया, शुभम चैधरी, आशीष खेतान, विपुल चैधरी, मयुर सिंघानिया, विशाल भदानी आदि उपस्थित थे।

प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने गौमाता के बीच गौ-आहार का वितरण

दुसरी ओर प्रेरणा शाखा ने गौशाला परिसर में पहुंचकर गौमाता के बीच गौ-आहार का वितरण किया। इसमें गौ को गुड, चोकर, चुन्नी, जौ आदि सामग्री खिलाया। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष काजल गुप्ता, सचिव ममता बंसल, परियोजना निदेशक ज्योति शेखावत, निशा केडिया ने कहा कि गौ-माता में 33 करोड देवी देवताओं का वास होता हैं। गौ रक्षा की बिना हमारी प्रगति नहीं हो सकेगी। गौ का दूध भी एवं गोबर सहित अन्य सामाग्रियों भी दैनिक दिनचर्या में सहायक सिद्ध हो रही है।
मौके पर उपाध्यक्ष प्रीति केडिया, सहसचिव दीपिका शर्मा, कृत्रिका मोदी, रेशमी केडिया, बबीता केडिया, प्रियंका अग्रवाल, निशा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, आशा गुप्ता उपस्थित थे। जबकि गौशाला परिसर में समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन, दीनदयाल केडिया, ओम खेतान, पवन चैधरी, राजेन्द्र गुटगुटिया आदि शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons