गिरिडीह कॉलेज में रोटरी क्लब ने दो डगआउट का कराया निर्माण, हुआ उद्घाटन
- डगआउट बनने पर शिक्षकों के साथ छात्रों में हर्ष
गिरिडीह। गिरिडीह कॉलेज परिसर में रोटरी क्लब द्वारा नवनिर्मित दो डगआउट का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इस दौरान क्लब के जिलापाल एसपी बगेड़िया और राजेश जालान ने संयुक्त रुप से किया। कॉलेज परिसर में रोटरी क्लब द्वारा निर्मित शौचालय का उद्घाटन भी किया गया। इस दौरान रोटरी के पदाधिकारियों के अलावे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार सहित कई प्रोफेसर मौजूद थे। रोटरी क्लब द्वारा निर्मित डगआउट में छात्रों के बैठने की इस व्यवस्था से शिक्षक और छात्रों के चेहरे पर खुशी नजर आई। वहीं प्रोजेक्ट का कार्य चेयरमैन विकास बसईवाला की देखरेख में पूरा किया गया।
मौके पर क्लब के सदस्यों ने कहा कि प्राचार्य ने रोटरी क्लब के सदस्यों से मिलकर कॉलेज के इस परेशानी को रखा था। जिसके बाद क्लब ने तत्काल दोनों के निर्माण की मंजूरी दी। डगआउट और शौचालय के उद्घाटन के दौरान क्लब के आशीष तर्वे, अभिषेक जैन, राजेन्द्र बगेड़िया, अशंल जैन, मनीष बरनवाल, मयंक राजगढ़िया, रोहित जैन, चार्टेड एकाउंटेड विकास बगेड़िया, रंजना बगेड़िया, तरणजीत सिंह खालसा, सिद्धार्थ जैन, प्रदीप डालमिया, शंभू जैन, मनीष केडिया समेत कई सदस्य मौजूद थे।