कृषक मित्रों के द्वारा किसानों के बीच सरसों का बीज का किया गया वितरण
250 किसानों को जमीन के अनुपात में दिया गया बीज
कोडरमा। हरित क्रांति नई योजना अन्तर्गत कृषि विभाग आत्मा द्वारा रविवार को डोमचांच प्रखंड के बच्छेडीह पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 250 किसानों के बीच लगभग पांच क्विंटल सरसों बीज का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य रुप से मुखिया निधा वर्णवाल, पंचायत समिति अन्नु कुमारी, कृषक मित्र किशोर यादव, बी.टी.एम जावेद आलम, एटीएम अरविंद कुमार पांडेय, मो. कलीमुद्दीन, वार्ड सदस्य जाबीर खान, युसूफ अंसारी, मीना देवी के द्वारा लाभुक किसानों के बीच रवि फसल के लिए आत्मा की ओर से उपलब्ध कराये गये सरसों बीज का वितरण किया। कृषक मित्र किशोर यादव ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के मौजूदगी में लगभग 250 किसानों के बीच जमीन के अनुपात में उन्नत किस्म के लगभग पांच क्विंटल सरसों के बीज का वितरण किया गया।
काफी संख्या में मौजूद थे किसान
मौके पर बाबुलाल पासवान, आफताब आलम, नारायण साव, एतवारी महतो, विनोद यादव, चंद्रदेव यादव, किशुन साव, विजय साव, ताहिर अंसारी, पंकज राणा, अनुज राणा, संतोष साव, दिलीप साव, मधुसूदन दास, प्रदीप दास, एतवारी राणा, क्यूम खान, मकसूद खान, विमला देवी, गीता देवी, नसीमा खातुन, सरस्वती देवी, अर्जुन दास, गोपाली यादव, कांति देवी, तब्बसुम प्रवीण, झारखंडी साव, प्रदीप साव, प्रेम यादव, प्रकाश मोदी, टहल मोदी, संजय यादव, रूपम महतो, महावीर राणा, नईम खान, सीता देवी, इंदिरा देवी, संगीता देवी, सुरेश पासवान, रोहित कुमार साहू, चिंता देवी, अनीता देवी, मुन्ना साव, शांति महतो, गुलबी देवी समेत पंचायत के दर्जनों किसान मौजूद थे।