LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

डीपबोरिंग कराने का सपना देख रहे गृहस्वामियों को गिरिडीह में लग सकता है मंहगाई का झटका, नए दर पर होगा बोरिंग

डीजल के कीमतों में वृद्धि के खिलाफ बोरवैल गाड़ी मालिक गए हड़ताल पर

गिरिडीहः
अपने घरों में अगर लोग डीपबोरिंग कराने का सपना देख रहे है। तो लोगों को मंहगाई का झटका लग सकता है। क्योंकि गिरिडीह डीपबोरिंग एसोसिएशन ने अब नया दर 90 रुपये फीट तय कर दिया है। मंगलवार को एसोसिएशन ने यह नया दर तय करते हुए अगले पांच दिनों तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। फिलहाल, पांच दिनों तक जिले में प्राईवेट सेक्टर में कोई बोरिंग नहीं किया जाएगा। क्योंकि दर तय नहीं होने के कारण ही फिलहाल बोरवैल गाड़ी मालिक अपने दर पर बोरिंग किया करते थे। वहीं अब एसोसिएशन के फैसले के बाद बोरवैल गाड़ी मालिकों द्वारा नियम तोड़ने पर 25 हजार का जुर्माना भी भरना होगा। बहरहाल, पांच दिनों के हड़ताल के कारण सबसे अधिक असर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सरकारी योजना के तहत होने वाले डीपबोरिंग पर पड़ेगा। डीजल के कीमतों में हुए वृद्धि के बाद मंगलवार को ही एसोसिएशन ने लोगों को मंहगाई का नया झटका दिया। हालांकि इसे पहले एसोसिएशन की बैठक हुई। तो नए दर को लेकर काफी माथापच्ची भी हुआ। लेकिन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मंडल और सचिव कमलेश कुमार ने अंतिम दर की घोषणा करते हुए बताया कि जीरो से दो सौ फीट तक बोरिंग कराने पर जहां 90 रुपये के दर से लोगों को भुगतान करना होगा। वहीं 300 फीट तक बोरिंग कराने पर सौ रुपये के दर से भुगतान करना होगा। अध्यक्ष व सचिव की मानें तो यह नया दर सिर्फ प्राईवेट सेक्टर पर लागू है।

सरकारी दर अब तक राज्य सरकार ने तय नहीं किया है। सरकारी दर के लिए टेंडर के बाद एसोसिएशन की और से निर्णय लिया जाएगा। इधर बैठक में संजय साव, नसीम अंसारी, कृष्णा पांडेय, कैलाश मंडल, विनोद मंडल, फूलचंद राम, मनोज कुमार गुप्ता, अशोक मंडल, मो. अजहर, बलराम मंडल, विनोद मंडल, विनय मंडल समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons