LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

जब्त चिप्स लोड हाईवा से डीजल की हेराफेरी कराने के आरोप में ओपी प्रभारी को गिरिडीह एसपी ने किया संस्पैड

गिरिडीहः
बुधवार को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बिरनी के भरक्टा ओपी प्रभारी महेश सिंह को निलंबित कर दिया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है। बुधवार की शाम एसपी कार्यालय से संस्पैड किए जाने को लेकर कार्यालय आदेश जारी किया गया। भरकट्टा ओपी प्रभारी महेश सिंह को एसपी शर्मा ने गंभीर आरोप में संस्पैड किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पत्थर चिप्स लोड हाईवा को जब्त किया गया था। और इसी हाईवा से ओपी प्रभारी के निर्देश पर भरकट्टा ओपी के पुलिस गश्ती जीप के प्राईवेट चालक राजेश पासवान ने 15 लीटर डीजल की हेराफेरी कर गश्ती जीप में भरा था। और इसी हेराफेरी के डीजल से ओपी पुलिस ने इलाके में गश्ती भी किया। उसके बाद मामले की जांच तेज हुई, और मामला सही पाया गया। तो एसपी ने बुधवार को ओपी प्रभारी को संस्पैड कर दिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो पिछले माह 20 जनवरी को भरकट्टा ओपी के जूनियर पुलिस पदाधिकारी द्वारा इलाके में गश्ती के दौरान पत्थर चिप्स लोड हाईवा जेएच-09एक्स-6600 को जब्त किया गया था। जब्त करने के बाद हाईवा को भरकट्टा के डाक बंगला भवन के सामने खाली स्थान पर रखा गया था। वहीं छह दिन बाद 27 जनवरी को खनन कार्यालय से उसी चिप्स लोड हाईवा को मुक्त करने का आदेश ओपी पुलिस को दिया गया। इस दौरान हाईवा के मालिक महेन्द्र दास जब अपने हाईवा को लेकन ओपी पहुंचे, तो देखा कि डीजल टंकी का लॉक टूटा हुआ है। और हाईवा से 15 लीटर डीजल की चोरी हो चुकी है। इसके बाद पूरा माजरा स्पस्ट हुआ कि ओपी प्रभारी महेश सिंह के निर्देश पर ही ओपी पुलि गश्ती जीप के प्राईवेट चालक राजेश पासवान ने हाईवा से डीजल निकाला था। लिहाजा, जांच के आधार पर ही बुधवार को एसपी ने ओपी प्रभारी को संस्पैड किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons