सीसीएल प्रबंधन के क्षेत्रिय सलाहकार समिति की बैठक का संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने किया बहिष्कार
- कहा सीसीएल प्रबंधन अपनी कार्यशैली में लाए सुधार
गिरिडीह। सीसीएल प्रबंधन द्वारा बुधवार को आयोजित क्षेत्रिय सलाहकार समिति की बैठक का विभिन्न कोल मजदूर संगठनों ने बहिष्कार कर करते हुए बैठक में जाने से इंकार कर दिया। संयुक्त मोर्चा में शामिल झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रिय सचिव राजेश यादव, अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के अध्यक्ष अशोक दास, कोयला मजदूर यूनियन के अमित यादव, बीएमएस के प्रमोद सिंह, आरकेएमयू के दौलत हजाम, यूनाईटेड कोल वकर्स यूनियन के देव शंकर मिश्रा, सीटू के राजु यादव की माने तो सीसीएल प्रबंधन के मनमाने रवैया के कारण मोर्चा ने बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। कहा कि पिछले कई बैठको में उठाये गये सवालों पर प्रबंधन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं किया गया था और न ही मजदूर हित में उठाये गये कई सवालों को प्रबंधन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कहा कि प्रबंधन सिर्फ फोटो खिंचवाने में वयस्त हैं, जबकि प्रबंधन के द्वारा यूनियन के सुझावों को नजर अंदाज किया जाना मजदूरो के अधिकारो का हनन है। कोल मजदूर यूनियन के नेताओं ने सीसीएल प्रबंधन से कार्यशैली में सुधार लाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रबंधन मजदूरों के हित में काम करें।