LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

उड़ीसा से जुड़े मादक पद्धार्थ गांजा के अवैध कारोबार का गिरिडीह पुलिस ने किया उद्भेदन, एक करोड़ के गांजा जब्त

दो तस्कर गिरफ्तार, उद्भेदन में बिरनी थाना प्रभारी ने निभाया महत्पूर्ण भूमिका

गिरिडीहः
गिरिडीह पुलिस ने जानलेवा मादक पद्धार्थ गांजा के अवैध कारोबार के मामले में 24 घंटे के भीतर अन्र्तराज्यी गिरोह का उद्भेदन किया है। तो इस कारोबार से जुड़े दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाया। गिरफ्तार तस्करों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लेदा गांव निवासी रोहित साव और भुनेशवर यादव शामिल है। दोनों पेशे से ट्रक चालक है। पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरिडीह के दो थानों की छापेमारी में हाईवा से इस मादक पद्धार्थ की तस्करी की जा रही थी। लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने एक सौ 60 किलो गांजा को चालक रोहित साव के लेदा गांव स्थित घर से बरामद कर लिया। जबकि हाईवा को रोहित ने घर के बाहर ही खड़ा कर रखा था। क्योंकि पुलिस के पहुंचने से पहले गांजा का सारा स्टाॅक रोहित साव अपने घर में अनलोड कर चुका था। जब्त गांजा का बाजार मूल्य एक करोड़ के करीब बताया जा रहा है। इतना ही नही गांजा के इस अवैध कारोबार के सिडिकेंट का तार झारखंड के पड़ौसी राज्य उड़ीसा से जुड़ा हुआ है। उड़ीसा के गंजम जिले के ताथिया और बालाजी नामक व्यक्ति ही गांजा की आपूर्ति कर रहा था। जबकि दोनों अपराधियों का उड़ीसा में आइरनओर का खदान भी संचालित है।
इधर बुधवार की देर रात जिले के बिरनी थाना क्षेत्र से मिले सफलता के दुसरे दिन गुरुवार को पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने इस अन्र्तराज्यी गिरोह का खुलासा किया। क्योंकि एक क्विंटल 60 किलो यानि एक सौ 60 किलो गांजा जब्त होने के बाद गिरिडीह पुलिस भी चैकन्नी हो गई है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि इस अन्र्तराज्यी गिरोह के खुलासे में बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह की भूमिका महत्पूर्ण रही। क्योंकि गांजा से भरा हाईवा गिरिडीह के लेदा पहुंचने वाला है। इसकी गुप्त सूचना बिरनी थाना प्रभारी को ही मिली। इसके बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और बगोदर-सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम के नेत्तृव में टीम का गठन कर तस्करों को दबोचने की रणनीति बनाई गई।


एसपी ने बताया कि बुधवार देर रात गुप्त सूचना के बाद सरिया-धनवार के सीमावर्ती इलाका कर्री मोड़ के समीप एक दो बाईक सवारों की जांच हुई। तो रोहित साव के पास से एक बैग बरामद हुआ। जिसमें एक प्लास्टि में 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में लेदा गांव निवासी रोहित साव और भुनेशवर यादव ने बताया कि उनके घर में ही सारा गांजा का बोरा रखा हुआ है। इसके बाद दोनों के निशानदेही पर रोहित साव के घर छापेमारी कर इस स्टाॅक को बरामद किया गया। वैसे पूछताछ मंे दोनों ने यह भी कबूला है कि उड़ीसा के गजंम जिला निवासी ताथिया और बालाजी का वे लोग ट्रक चलाते थे। इसी क्रम में बुधवार की देर रात उनलोगों को उड़ीसा के दोनों तस्करों ने फोन कर जानकारी दिया कि एक हाईवा को लेदा गांव निवासी प्रकाश रवानी के घर पहुंचाना है। उड़ीसा के दोनों तस्करों ने रोहित और भुनेशवर को यह भी बताया कि बंगाल के पुरुलिया से उनलोगों को यह हाईवा किसी और से रिसिव करना है। इसके लिए उनलोगों को 25 हजार दिए जाएगें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons