LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

धारा 144 के बाद भी क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे गिरिडीह के सदर विधायक और झामुमो नेताओं पर बरसे भाकपा माले के नेता, कहा इशारे पर और सख्ती बढ़ा दे प्रशासन

रुपेश हत्याकांड को लेकर हेमंत सरकार का विरोध को पचा नहीं पा रहे सदर विधायक सोनू

गिरिडीहः
रुपेश हत्याकांड में गरम होते सियासत के बाद एहतियातन गिरिडीह प्रशासन ने रविवार से पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया। धारा 144 लागू होने के बाद अगले आदेश तक जुलूस-प्रदर्शन पर पूरी तरह से पांबदी लगा दिया गया। यहां तक कि पहले सदर एसडीएम ने सुबह में 144 लागू किया। इसके कुछ देर बाद पूरे जिले में इसे लागू किया गया। तो दुसरी तरफ भाकपा माले के नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा कि धारा 144 लागू करने का फैसला कितना सही और गलत है। इस पर प्रशासन विचार करें, क्योंकि एक तरफ जिले में शांति बहाल करने का हवाला देकर धारा 144 लागू किया गया। तो दुसरी तरफ सदर अनुमंडल क्षेत्र के सदर प्रखंड के औद्योगिक क्षेत्र के हरसिंगरायडीह स्थित वनांचल काॅलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। जिसमें झामुमो के स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह और कई झामुमो नेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंच जाते है। और टूर्नामेंट खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण करते है। लिहाजा, सवाल सिर्फ यही है कि धारा 144 क्या आम जनता के पालन के लिए है या फिर सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों के लिए भी। क्योंकि रुपेश हत्याकांड में अब तक लोग हेमंत सरकार का पुतला दहन कर अपना गुस्सा निकाल रहे थे। ना कि कोई विवाद पैदा कर रहे थे। लेकिन लोगों के आवाज को दबाने के लिए सत्तारुढ़ दल के विधायक के इशारे पर एक ही दिन में पूरे जिले में धारा 144 लागू होता है। तो दुसरी तरफ उसी कानून को सदर विधायक सोनू द्वारा खुले आम तोड़ा जाता है।

माले नेताओं ने सदर विधायक सोनू के साथ स्थानीय प्रशासन पर भी भड़ास निकालते हुए कहा कि अगर प्रशासन को सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों के इशारे पर ही कार्य करना है तो सिर्फ 144 ही क्यों, शांति बहाल करने के लिए प्रशासन उनके इशारे पर और सख्ती बढ़ा सकती है। इसे स्पस्ट साबित होता है कि प्रशासन पूरी तरह से सत्ता के नुमाईदों के इशारे पर कार्य कर रहा है। बताते चले कि इसी लागू धारा 144 के बीच वनांचल काॅलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने और खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरने करने सदर विधायक सोनू के साथ झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह और कुमार गौरव वहां पहुंचे थे। जिस पर माले नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए नाराजगी जाहिर किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons