LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कोविड टास्क फोर्स की बैठक में नए वेरिएंट पर सावधानी बरतने की सलाह

  • कोविड टीकाकरण पर दिया गया जोर
  • लोगों को जागरूक करते हुए सावधान रहने की दी गई सलाह

गिरिडीह। गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को कोविड टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति की अध्यक्षता में हुई। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद व एमओ प्रदीप राम उपस्थित थे। बैठक में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया। वहीं इसको लेकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए टीकाकरण की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया।

प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि जिन पंचायतों में वैक्सीनशन की संख्या धीमी है वहां विशेष शिविर लगाकर सभी को वैक्सीन दिलाया जाए। इसके लिए सहिया, पोषण सखी व जलसाहियायों का भी मदद ले। ताकि शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने ओमिक्रॉन को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया। कहा नए वेरिएंट को लेकर सभी को मास्क व सेनैटाइजर एंव हैंड ग्लब्स का नियमित प्रयोग करने की आवश्यकता है। कहा कि तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट है। हमें कोविड को लेकर जारी आदेशों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

बैठक में बीपीओ गंगाधर पांडेय, बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल, बिटीटी राजदा खातून, उषा देवी, डॉ हब्बीबुलाह खान, संजय कुमार, गंगा राणा, अजय कुमार, विनोद राय, राजकुमार यादव, अजय यादव, रविन्द्र कुमार, लियोपोल सोरेन, शिवशक्ति कुमार समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons