दो दिवसीय बैंक हड़ताल गिरिडीह में भी शुरु, साढ़े तीन सौ करोड़ के कारोबार पर पड़ेगा असर
गिरिडीहः
यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के बैनर तले गुरुवार को गिरिडीह को बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल शुरु कर दिया। इन दो दिनों में करीब साढ़े तीन सौ करोड़ के बैंकिग कारोबार के नुकसान का अनुमान है। क्योंकि बैंक कर्मियों ने काम ठप कर पहले दिन ही शहर में प्रदर्शन किया। और केन्द्र के मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैंक यूनियन फोरम के जिला संयोजक गौतम कुमार के नेत्तृव में बैंक कर्मी पहले एक्सिस बैंक के समीप जुटे। और बैंको के नीजिकरण का विरोध किया। इस दौरान एक्सिस बैंक के समीप काफी संख्या में कर्मियों का जुटान हुआ। तो नीजिकरण के विरोध में कर्मियों ने विरोध भी खूब किया। इस प्रदर्शन के बाद कर्मियों ने शहर में जुलूस निकाला। और शहर भ्रमण के दौरान मोदी सरकार का खिलाफत किया। मौके पर बैंक कर्मियों में दिलीप कुमार, अशोक चैरसिया, दीपिका कुमारी, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, देवराज आनंद समेत कई बैंक कर्मी मौजूद थे।