LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कृषि बिल के खिलाफ गिरिडीह कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना

गिरिडीहः
कृषि बिल के खिलाफ गिरिडीह कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को किसान अधिकार दिवस के रुप में शहर के अबेंडकर चाौक पर धरना दिया। धरने की अगुवाई पार्टी के अध्यक्ष नरेश वर्मा कर रहे थे। धरने पर मौजूद पार्टी के समर्थकों ने कृषि बिल को केन्द्र सरकार का किसानों पर जबरन थोपा गया एजेंडा बताते हुए कहा कि तीनों बिल किसान विरोधी है। नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार को बताना चाहिए कि इन तीनों बिलों से किसानों का क्या हित है। छह सालों के कार्यकाल में मोदी सरकार जब किसानों को राहत नहीं दे पाई, तो अब एक साथ तीन कृषि बिल पास कराकर कृषि सेक्टर को पूंजीपतियों के हाथों बेंचने पर अमादा है। इसे किसानों को तो नहीं, बल्कि देश के पंूजीपतियों का फायदा होना तय है। इस दौरान धरने पर पार्टी के महमूद अली खान लड्डु, साबिर हुसैन लाडला, अशोक विश्वकर्मा, राजेश दास समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons