राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में गिरिडीह पुलिस लाईन में संपन्न हुआ शहीद संस्मरण दिवस
मैराथन दौड़ के लिए जवानों को, तो पेटिंग के लिए नन्हीं बच्चियों को एसपी ने किया सम्मानित
गिरिडीहः
शहीद संस्मरण दिवस को लेकर आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रमों का समापन शनिवार को गिरिडीह पुलिस लाईन में प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया गया। इस दौरान पुलिस लाईन में भूतर्पूव गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर राष्ट्रीय एकता दिवस भी मनाया गया। मौके पर एसपी समेत जवानों ने सरदार पटेल के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। एसपी अमित रेणु के साथ पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने आपसी भाईचारे को मजबूत रखने के लिए ही राष्ट्रीय एकता का संकल्प भी दिलाया। सइस बीच न्यू पुलिस लाईन में बीतें 10 दिनों से चल रहे शहीद संस्मरण दिवस पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता और समाज व देश के विकास में पुलिस की भूमिका पर हुए पेंटिग प्रतियोगिता के नन्हें प्रतिभागियों को एसपी ने पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया। जवानों के बीच एसपी ने कहा कि भूतपूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हमेशा से ही आपसी एकता को मजबूत करने पर बल दिया था। और इस एकता को अब मजबूत बनाएं रखने में समाज के सभी वर्गो का योगदान जरुरी है।

इस दौरान एसपी ने मैराथन दौड़ में विजयी प्रतिभागियों के रुप में आईआरबी के जवान कुंदन कुमार को जहां प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं आईआरबी के ही सुनील उरांव को द्धितीय और विजय रविदास को तृतीय स्थान हासिल करने पर पुस्कार देकर सम्मानित किया। जबकि पेटिंग प्रतियोगिता में आरव कुमार को प्रथम पुरस्कार तो अराध्या कुमारी को द्वितीय और श्रेया कुमारी को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बरवाडीह पुलिस लाईन में हुए कार्यक्रम के दौरान सार्जेन्ट कामेशवर रजक समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे।