LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डीएसओ से भारतीय खाद निगम समिति के सदस्य राजकुमार राज ने की मुलाकात

भारत सरकार के योजनाओं के कार्यान्वित की स्थिति की ली जानकारी

गिरिडीह। भारतीय खाद निगम सलाहकार समिति के सदस्य राजकुमार राज ने सोमवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से गिरिडीह में भारत सरकार के योजनाओं के कार्यान्वित की स्थिति की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने जिले भर में धान की अधिप्राप्ति कि वास्तविक जानकारी तथा खाद आपूर्ति विभाग के द्वारा चलाये जा रहा है योजनाओं की जानकारी तथा अनुपालन हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी से चर्चा की। बताया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कड़ी मेहनत की है, इसके लिए वे धन्यवाद के भी पात्र है। बताया कि भविष्य में सुचारू रूप से सारी योजनाएं कार्यान्वित हो इसके लिए रणनीति बनाई गई है।
बताया कि मतदाता पुनरीक्षण एवं निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन हेतु बुलाई गई बैठक में अपनी पार्टी के तरफ से प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद अपर समाहर्ता से शिष्टाचार मुलाकात हुई तथा जिले के राजस्व समस्याओं से अवगत करवाया। इस क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के गिरिडीह जिला अध्यक्ष विनीत कुमार सहयोगी के रुप में हर बैठक में साथ रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons