वन विभाग ने अवैध सखुआ बोटा लदे दो ट्रैक्टर किया जब्त
गिरिडीह। गावां और तिसरी के जंगलों से इन दिनों अवैध लकड़ी कटाई का कार्य धड़ल्ले से जारी है। जंगल कटाई के खिलाफ वन विभाग काफी सक्रीय है। गुरूवार की देर राम भी वन विभाग की टीम ने छापामारी कर गावां के गरही सांख व तिसरी के मानपुर के जंगल से सखुआ बोटा लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया है।
दो लोगों पर होगी कार्रवाई
इस बाबत गावां वन प्रक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गावां के गरही सांख जंगल से राजोखार निवासी शंकर साव के ट्रेक्टर में सखुआ बोटा और तिसरी के मानपुर जंगल से लोकायनयपुर निवासी रामचंद्र राय के ट्रैक्टर में सखुआ बोट का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है और वन अधिनियम के तहत दोनों ट्रेक्टर मालिकों पर कार्यवाही की प्रक्रिया की जा रही है। कहा कि वन विभाग के टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी सूरत पर जंगल को काटने वाले लोगों छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वन को बचाने में मदद करें।