सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट का एडमीट कार्ड
आगामी 22-29 सितंबर 2020 प्रस्तावित सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड ने आज एडमीट कार्ड जारी कर दी। सीबीएसई ने छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से एडमीट कार्ड अपलोड करने की बात कही है।
14 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट का आएगा फैसला
हालांकि परीक्षा को लेकर कई छात्रों और अभिभावकों के विरोध के बाद फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है। गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड के कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर छात्रों और अभिभवकों ने विरोध किया था। अभिभावकों ने कोरोना को लेकर संदेह जताया था और कहा था कि कोरोना काल में परीक्षा काफी खतरनाक है। जिसके बाद अभिभावक न्यायालय भी गए। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद न्यायालय ने आगामी 14 सितंबर को अंतिम निर्णय देने की बात कही है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं के लिए 1,50,198 व 12वीं के लिए 87,651 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था।
Please follow and like us: