LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमुआ में फिर से हुआ कोरोना विस्फोट, 29 व्यक्ति हुए संक्रमित

  • घर लौट रहें अप्रवासी मजदूर जांच करवा कर घर में रहे: डॉ राजेश दूबे
  • स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पालन करें लोग: नवीन कुमार सिंह

गिरिडीह। गुरुवार को जमुआ में फिर से एक बार एक साथ कोरोना विस्फोट हुआ है। कुल 29 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दुबे ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। जानकारी के अनुसार धुरगडगी से एक, करिहारी से 2, जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक, गांडो से एक, हारोडीह से एक, जमुआ से चार सहित अन्य स्थानों से संक्रमित मिले हैं।


डॉ दुबे ने आम जनों से अपील किया है कि कोरोना से बचाव के लिए कपड़े के मास्क के बजाय थाइड लेयर मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धुलाई करते रहे, गर्म पानी पिये। घर पर ही रहें। कोविड 19 का टिकाकरण करवाने में सहयोग करे सुरक्षित रहे। अफवाह से दूर निर्भीकता पूर्वक टीका ले। अधिकारियों ने प्रशासनिक स्तर पर संक्रमित गाँव में कड़ाई से नियम का पालन करने का निर्देश देते हुए कहा की नियम का उल्लंघन करने वाले पर कानूनी करवाई सम्भव है।


पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार, जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय ने सदलबल के साथ फ्लैग मार्च के दौरान 22 से 29 तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कोविड 19 के निर्धारित नियमों का कड़ाई से अनुपालन कर ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित कि जा सकता है। जो अप्रवासी मजदूर घर वापस आ रहे है पहले जांच करा ले और 14 दिन तक किसी के संपर्क में न रहे। बल्कि घर पर नियम पूर्वक रहें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons