निमियाघाट पुलिस और तिसरी वन विभाग ने कोयला लदे ट्रक और माइका लोड ट्रक्टर को किया जब्त
गिरिडीहः
माईका लोड ट्रैक्टर को गिरिडीह के तिसरी वन विभाग की टीम ने शनिवार को जब्त कर तिसरी थाना को सौंप दिया। गांवा के रेंजर अनिल कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर तिसरी के केवटा जाने के दौरान चंदौरी के समीप जब्त किया। जानकारी के अनुसार माइका लोड ढिबरा गांवा से केवटा जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर के साथ वनरक्षी राजेन्द्र कुमार, छोटू दास ने चंदौरी के समीप जब्त किया। जब्त करने के साथ टीम ने माईका लोड ट्रैक्टर को तिसरी थाना के हवाले कर दिया। इधर शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर निमियाघाट थाना पुलिस ने अवैध कोयला लोड ट्रक को नेशनल हाईवे के समीप जब्त किया। एसडीपीओ नीरज सिंह को मिले गुप्त सूचना के आधार पर निमियाघाट थाना पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। निमियाघाट पुलिस के अनुसार अवैध कोयला लोड ट्रक धनबाद के तोपचांची से बनारस मंडी जा रहा था। इसी बीच एसडीपीओ को सयूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे के समीप ट्रक को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस ने ट्रक के साथ चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में चालक और खलासी ने ट्रक मालिक के साथ कोयला मालिक के नाम का भी खुलासा किया है। पूछताछ के आधार पर कोयले के अवैध कारोबार में जिन कोयला तस्करों के नाम सामने आएं। उसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी हुई है।